सीडीएस विपिन रावत के निधन पर उनके गृह क्षेत्र पौड़ी जनपद की यमकेश्वर विधानसभा में शोक की लहर..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके साथ हेलीकाप्टर हादसे में शहीद हुये ग्यारह सैन्य अधिकारियों की असामयिक मौत पर जँहा पूरा देश स्तब्ध है,वंही पौड़ी जनपद की यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत द्वारीखाल ब्लॉक की ग्रामसभा बिरमोलीखाल में स्थित उनके पैतृक गाँव सैंणा से लगे इलाके में मातम पसरा हुआ है! यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है,विधायक ने दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है,उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि देश के प्रथम रक्षा प्रमुख, उत्तराखण्ड के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत देश का गौरव थे ,वो एक सरल और जाबाज़ वीर सैनिक थे,सीडीएस जनरल बिपिन रावत का आसामायिक निधन अत्यंत दुखद तथा अपूरणीय क्षति है,आज राष्ट्र ने एक बहादुर बेटा खोया है।उधर द्वारीखाल ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने अपने शोक संदेश में कहा कि सीडीएस रावत और उनकी पत्नी के हेलीकॉप्टर हादसे में निधन पर उन्हें गहरा दुःख है,क्योंकि बिपिन रावत द्वारीखाल ब्लॉक क्षेत्र के मूल निवासी थे,उन्होंने जनरल रावत और उनकी पत्नी की आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुये कहा कि यह उनके गृह क्षेत्र और देश के लिये अपूरणीय क्षति है।जनरल रावत के गृह क्षेत्र के लोगों ने भी जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के असामयिक निधन पर हृदय से शोक जताया है।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने चार दशकों तक मातृभूमि की रक्षा में अपना जीवन न्योछावर किया,उनके साथ बिताए पलों को याद कर उनके गृह क्षेत्र के सभी लोग भावुक हो रहे हैं और उनकी असाधारण वीरता तथा साहस को याद कर रहे हैं।