उल्टा चोर कोतवाल को डांटे! गुमखाल में शराब पीकर उत्पात मचा रहे लोगों ने टोकने पर चौकी इंचार्ज का पकड़ा गला..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पुलिस अपना काम ईमानदारी से करे तो मुश्किल,न करे तो मुश्किल,गुरुवार शाम को पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गुमखाल शराब ठेके के नज़दीक दुकान पर कुछ लोग खुले आम शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे,इन लोगों को रोकने गयी पुलिस टीम के काबू में न आने पर, चौकी इन्चार्ज अशोक सिरस्वाल स्वयं स्थिति संभालने मौके पर पहुँचे,लेकिन शराब में धुत्त लोगों में से एक ने चौकी इन्चार्ज सिरस्वाल का ही गला पकड़ लिया!बाद में इन लोगों का मेडिकल करवाया गया,जिसमें लक्ष्मण सिंह, 45 और संजय सिंह,32 दोनों की शराब पिये होने की पुष्टि हुयी है,दोनों का 81 पुलिस एक्ट में चालान भी हुआ है,लेकिन अब इस मामले में गुमखाल के व्यापारी, पुलिस टीम और चौकी इन्चार्ज सिरस्वाल के तबादले की माँग पूरी न होने पर बाज़ार बन्द और आन्दोलन की धमकी दे रहे हैं,ऐसे में पुलिसकर्मियों के मनोबल का टूटना तय है और शायद किसी भी विवाद में पड़ने के बजाय अगली बार ऐसा होने पर पुलिस ख़ामोश चुपचाप ही बैठी रहे!