सम्मान: कोरोना में मौत के मुंह से बचाने के प्रयासरत्त चिकित्सक मेयर से हुए सम्मानित

0
75

ऋषिकेश। श्रीं कृष्ण कुंज आश्रम मे चल रहे ब्रह्मोत्सव में राजकीय चिकित्सालय में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि चिकित्सक भगवान नही होते लेकिन जिंदगी और मौत से जूझ रहे रोगी के लिए भगवान से कम भी नही होते।

कोरोनाकाल में पूरे देश में चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर जो सेवाएं दी हैं उसकी वजह से हजारों लोगों की जिंदगी बची है।सही मायनों में चिकित्सक कोराना वारियर्स हैं। जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तुलसी मानस मंदिर के मंहत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय के डॉकटरों को महाराज श्री द्वारा भगवान वेणु गोपाल सम्मान से सुशोभित किया गया जिसमें युवराज संत गोपालाचार्य महाराज ने सभी चिकित्सकों को उत्तरीय पुष्पहार भगवान् वेणु गोपाल सम्मान से सम्मानित किया गया।

-इन्हें मिला सम्मान

सम्मान पाने वालों में डॉक्टर यू एस खरोला , डॉ अमित रौतेला,डॉ राम कुमार ‌डॉ निधि उपाध्याय, डॉ विनय कुडियाल, डॉ विकास धस्माना,विद्या वती खंडूरी ,मीनाक्षी भट्ट बीना जुयाल , हेमलता रयाल ,संगीता बेलवाल , ज्योत्सना थपलियाल रूचि डोभाल ,एस‌ एस यादव ,भगवती प्रसाद भट्ट ,प्रवेश रतूड़ी ,के सी भट्ट ,मोहनलाल चमोली आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here