जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग
टिहरी के हिंडोलाखाल में भारी बारिश के चलते ढहा पुस्ता,मकान जमीदोंज,तीन-चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी जनपद की नरेन्द्रनगर तहसील के हिंडोला – खाल में एक मकान के ऊपर आज तड़के एक पुस्ता भरभराकर गिर गया,हादसे के दौरान परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे,बताया जा रहा है कि तेज आवाज आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,नरेंद्रनगर थाना प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है,बताया जा रहा है कि मकान के मलबे में तीन से चार लोगों के फंसे होने की आशंका है,जिन्हें रेस्क्यू टीम निकालने के प्रयास में जुटी है,उधर कुदरत के इस कहर से आयी आपदा से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।