अभी तक दो हजार के नोट को नहीं बदलवाया तो पढ़ ले ये खबर, 30 सितंबर है लास्ट डेट…

0
37

अगर आपनें अभी तक दो हजार के नोट को नहीं बदलवाया है तो आपके लिए काम की खबर है। बता दें कि 30 सितंबर, 2023 को 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की डेडलाइन समाप्त हो जाएगी। ऐसे में आप  जल्द से जल्द अपने पर नकद रूप में पड़े 2000 रुपये के नोट नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर बदल लें। ऐसा नहीं करने पर 30 सितंबर के बाद आपके नोट रद्दी हो जाएंगे। इसलिए अपने गुल्लक को चेक कर लें।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी।  इसके बाद आरबीआई ने नागरिकों से आग्रह किया कि वह अपने 2,000 के पुराने नोट को 30 सितंबर, 2023 तक वापस कर दें। अब 2000 रुपये के नोट बदलने की समयसीमा समाप्त हो रही है। आज 31 अगस्त हो चुका है। ऐसे में अगर आपने अभी तक 2000 के नोट को नहीं बदला है तो जल्द बदल ले।

2000 रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया

  •  अगर आपके पास 2000 रुपये का नोट हैं तो इसके लेकर अपने बैंक की सबसे नजदीकी ब्रांच जाएं।
  •  इसके बाद आप नोट बदलने के लिए एक स्लीप भरें और इसे जमा कर दें।
  •  ध्यान रखें की आरबीआई ने बैंकों को छूट दी है कि वह 2,000 रुपये के नोट को बदलने के लिए अपने नियम खुद तय करें।
  • ध्यान रखें कि रिजर्व बैंक ने एक बार में लोगों के लिए 20,000 रुपये तक यानी 10 नोटों को एक बार बदलने की सुविधा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here