आइआइटी रुड़की के 175 वर्ष पूरे होने जारी होगा 175 का सिक्के, जानिए क्या होगा खास…

0
40

Indian Rupee: देश में पहली बार 175 रुपए का सिक्का जारी होने वाला है। जल्दी ही ये सिक्का जारी होने वाला है। इस सिक्के का उत्तराखंड से खास कनेक्शन है। बताया जा रहा है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (अब आइआइटी, पहले रुड़की विश्वविद्यालय) रुड़की के 175 वर्ष पूरे होने पर ये सिक्का जारी किया जा रहा है। इस सिक्के पर आइआइटी रुड़की के मुख्य प्रशासनिक भवन जेम्स थामसन इमारत बनी हुई होगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आइआइटी रुड़की इस साल अपना 175वां वर्ष मना रही है। इस खास मौके पर संस्थान की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, आइआइटी रुड़की के 175 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार 175 रुपये का विशेष सिक्का जारी करने जा रही है। 35 ग्राम वजन के इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और पांच-पांच प्रतिशत निकल व जस्ता का मिश्रण होगा। इस सिक्के का निर्माण भारत सरकार की मुम्बई टकसाल में होगा तथा सिक्के की अनुमानित लागत 4000 के आस पास होगी।

बताया जा रहा है कि 44 मिलीमीटर गोलाई के इस सिक्के के मुख्य भाग पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के मुख्य प्रसासनिक भवन जेम्स थॉमस इमारत का फोटो होगा इस फोटो के नीचे मध्य भाग में 175 वर्ष लिखा होगा तथा इस इमारत के ऊपरी परिधि में हिंदी व नीचली परिधि पर अंग्रेजी में “भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान” लिखा होगा। बताया जा रहा है कि जेम्स थामस इमारत के नीचे दाई और 1847 व बाईं और 2022 लिखा होगा।

वहीं सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे सत्यमेव जयते व ₹ के चिन्ह के साथ 175 लिखा होगा दाई व बाई और हिंदी व अंग्रेजी में रुपये और भारत लिखा होगा।गौरतलब है कि इससे पहले भी अलग अलग मौको पर भारत सरकार द्वारा 60 रूपए, 75 रुपये, 125 रुपये, 150 रुपये, 250 रुपये, 350 रूपये, 400, 500, 550 और हजार रुपये के स्मारक सिक्के जारी किये जा चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here