राजाजी नेशनल पार्क के गौहरी रेंज के वन अधिकारियों की मिलीभगत से कट रही पाँच अवैध सड़कें!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
राजाजी नेशनल पार्क के गौहरी रेंज के वन अधिकारियों की मिलीभगत से पार्क के कोर और बफर जोन में पाँच अवैध सड़कों को रिसॉर्ट्स और कैम्पों तक पर्यटकों की गाडियाँ को पहुंचाने के लिये रात के अँधरे और राजकीय छुट्टी के दिन कटवाया जा रहा है।इस गम्भीर अपराध में गौहरी रेंज के रेंजर धीर सिंह की भूमिका संदेह के घेरे में है,कट रही सड़कों की लोकेशन कुछ इस तरह है..
1- घट्टूघाट राही बाबा आश्रम के लिए 30 मीटर सड़क का अवैध कटान
2-घट्टूघाट तिराहे से 40 मीटर पहले ऋषिकेश की तरफ कैम्प के लिये सड़क का अवैध कटान
3-घट्टूघाट और ऋषिकेश के बीच घट्टूघाट तिराहे से 250 मीटर पहले कैंपो के लिये सड़कों का 150 मीटर से ज्यादाअवैध कटान
4-इसी स्थान से करौंदी गाँव के लिए सड़क के ऊपरी तरफ सड़क का अवैध कटान
5-रत्ता पानी और फूलचट्टी के मध्य मानव श्रम से रास्ते की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है,जिससे रात्रि और राजकीय छुट्टी के दिन अन्य सड़कों की तरह यँहा भी जेसीबी चलाकर सड़क पहुंचायी जा सके!
यह सम्पूर्ण क्षेत्र राजाजी पार्क के बफर जोन में आता है,जागो उत्तराखण्ड द्वारा जब इस सम्बन्ध में गौहरी रेंज के रेंजर धीर सिंह से सम्पर्क किया गया तो उनका रवैया टाल मटोल का था।रेंज अधिकारियों द्वारा रिज़र्व फारेस्ट के अन्दर इस गम्भीर लापरवाही की शिकायत उत्तराखण्ड वन के बॉस हॉफ/पीसीसीएफ विनोद कुमार से कर दी गयी है,जिसपर अपेक्षित कार्यवाही का इंतज़ार है।