जनता कर्फ्यू के बीच अवैध शराब का धंदा जोरों पर
कपिल पँवार,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोरोना वायरस के प्रकोप से लोग अपने को घरों में कैद किए हुए हैं, तो दूसरी तरफ मौत के सौदागर खुलेआम ज्यादा मुनाफे के लिए अपना अवैध शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं,जहां आज भारत में आम जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रही है, लेकिन कुछ लोग है जिन्हें कोई परवाह नहीं है ,यह वीडियो श्रीनगर गढ़वाल का है जहां “जागो उत्तराखण्ड” की टीम ने कई जगहों पर संदिग्ध लोगों को पाया है,जो अपने प्रतिष्ठानों और कमरों से ऊंचे मूल्यों पर शराब बेच रहे हैं,पुलिस प्रशासन पूरे शहर में छापेमारी कर रही है,लेकिन ऐसे धंधों से जुड़े हुए लोग किसी न किसी तरीके से अवैध शराब बेचने में कामयाब हो रहे हैं।