आबकारी विभाग के ताबड़तोड़ छापे : लैंसडाउन में सात पेटी चंडीगढ़ ब्रांड शराब बरामद..

0
1197

आबकारी विभाग के ताबड़तोड़ छापे : लैंसडाउन में सात पेटी चंडीगढ़ ब्रांड शराब बरामद..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,लैन्सडाउन

आबकारी विभाग ने कल तेरह सितम्बर को रिखणीखाल- ढाबखाल-सिसल्डी-चुंडाई कुणजोली-डेरियाखाल में छापेमारी की जिसमे सात पेटी चंडीगढ़ ब्रांड शराब बरामद की गयी,आबकारी निरीक्षक आजकल पहाड़ में शराब तस्करों पर लगातार अपनी नजर बनाए हुये हैं

जिससे शराब तस्करों में खलबली मची है,आपको बता दें कि पंचायत चुनाव की वजह से पहाड़ो में आजकल शराब बड़ी मात्रा में पहुँच रही है,शराब तस्कर नेताओं को सस्ते रेट चंडीगढ़ पंजाब हरियाणा ब्रांड जहरीली शराब उपलब्ध करा रहे हैं,ऐसे में धरपकड़ में लगातार पौड़ी जनपद में शराब पकड़ी जा रही है, आबकारी टीम ने छापेमारी में लैंसडाउन के लमराड़ा गांव के सैन सिंह गुसाईं के यहाँ से चार पेटी व चुंडाई बाजार के वेदप्रकाश उर्फ ऋषिराम के यहाँ से तीन पेटी चंडीगढ़ ब्रांड की शराब पकड़ी है, अभियुक्तों पर धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है,छापेमारी में आबकारी निरीक्षक विजेंद्र भंडारी के अलावा आबकारी कॉन्सस्टेबल विकास रावत ,नागेंद्र ,विकास नैथानी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here