चुनावी कवरेज के दौरान पकड़ में आया घनसाली तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से घुत्तू के निकट भिलंगना नदी में चल रहा अवैध खनन…

0
519

चुनावी कवरेज के दौरान पकड़ में आया घनसाली तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से घुत्तू के निकट भिलंगना नदी में चल रहा अवैध खनन…

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

 जागो उत्तराखण्ड के कैमरे की पकड़ में चुनावी कवरेज के दौरान घनसाली तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से घुत्तू के निकट माँ दुर्गा स्टोन क्रशर द्वारा भिलंगना नदी में,मानव श्रम से चुगान की आड़ में सालों से पोकलैंड मशीन से किया जा रहा अवैध खनन कैद हुआ है,सम्पर्क करने पर तहसील घनसाली के तहसीलदार महेशा शाह ने चुनावी ड्यूटी का हवाला देते हुये मामले को दिखवाने की बात कही है “जागो उत्तराखण्ड” इस मामले में कार्यवाही के सम्बंध में जल्द टिहरी के जिलाधिकारी से सम्पर्क करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here