देहरादून । आगामी 30 अगस्त रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को महानगर के सभी 913 बूथों पर वहां के कार्यकर्ताओं द्वारा सुना जाएगा। महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने इस हेतु मंडल वार बैठक करना आरंभ कर दिया है आज पहली बैठक में अंबेडकर मंडल, श्रीदेव सुमन नगर मंडल, तपोवन मंडल, शहीद दुर्गामल्ल मंडल के अध्यक्षों तथा महामंत्रियों की बैठक में भट्ट ने कहा प्रत्येक बूथ पर देश, महानगर अथवा मंडल के एक पदाधिकारी को प्रभारी बनाया जाएगा। कार्यकर्ताओं की उपस्थिति तथा कार्यक्रम के सारांश को सभी बूथ अध्यक्षों द्वारा महानगर को देना अनिवार्य है। भट्ट के अनुसार नमो ऐप द्वारा मन की बात कार्यक्रम हेतु कार्यकर्ता अपने सुझाव, अपने क्षेत्र में हो रहे किसी विशेष कार्य का विवरण अथवा किसी व्यक्ति विशेष द्वारा प्रदेश और देश में महत्वपूर्ण योगदान का विवरण भी दे सकते हैं ताकि उसे कार्यक्रम में सम्मिलित किया जा सके। बैठक में महामंत्री सतेंद्र नेगी, रतन चैहान मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पूनम नौटियाल, मनीष बिष्ट, राजीव गुरंग एवं मंडलों के महामंत्री उपस्थित रहे।