उत्तराखण्ड वन विभाग के नवनियुक्त मुखिया HOFF/PCCF विनोद कुमार जी से “जागो उत्तराखण्ड” की खास बातचीत ..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड वन विभाग के नवनियुक्त मुखिया HOFF/PCCF विनोद कुमार जी ने “जागो उत्तराखण्ड” के साथ खास बातचीत में वन अधिकारियों को यथासंभव तैनाती स्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिये हैं,साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल में वन विभाग से जुड़े हुये जनहित और स्थानीय लोगों को रोजगार के सवालों के भी अनुकूल समाधान मिलने की आस जगायी है।