ऑपरेशन: ऋषिकेश में पर्यटकों की तलाश में SDRF छान रही गंगा की ख़ाक, अभी सफलता नहीं…

0
75

ऋषिकेश: पावकी देवी, बीते रोज शिवपुरी में गंगा में दो भाई और एक पर्यटक समेत कुल तीन पर्यटक गंगा में ओझल हो गए थे। जिसमें पुलिस और SDRF की संयुक्त और त्वरित कार्रवाई से एक पर्यटक शुभम पुत्र मोहन निवासी रोहणी का शव बरामद कर लिया गया था।

घटना के दूसरे दिन यानी आज पुलिस और sdrf की संयुक्त टीम ने फिर से रेस्क्यू चलाया है।जिसमे अभी तक अन्य दो पर्यटक कार्तिक,और दिव्यांशु का कुछ पता नहीं लग पाया है। चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि पर्यटकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

जबकि sdrf टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम घटना स्थल पर सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। हाल ही में लगातार बरसात से गंगा का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है। जिसके चलते रेस्क्यू में भी कंही कंही पर टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ऑपरेशन: ऋषिकेश में पर्यटकों की तलाश में SDRF छान रही गंगा की ख़ाक, अभी सफलता नहीं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here