रेलवे निजीकरण के विरोध में हरिद्वार नॉर्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन ने विरोधी नीतियों के बारे में प्रदर्शन किया।

0
109

हरिद्वार । नॉर्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन ने निजीकरण व न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में हरिद्वार टिकट चेकिंग के साथीयों के साथ  व परिचालन के साथियों के साथ कैरिज एंड वैगन डिपों, हरिद्वार में  रेल कर्मचारियों को सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के बारे में प्रदर्शन किया। कैरिज एंड वैगन डिपों, हरिद्वार में  रेल कर्मचारियों को सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के बारे में संबोधित करते नार्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन के कॉमरेडस शाखा सचिव अजय तोमर व कॉमरेड  श्याम सुंदर आनंद ने सभी कर्मचारियों से एकजूट होकर निजीकरण के विरुद्ध लड़ाई लड़ने को कहा।
उन्होंने कहा कि यदि अपने अस्तिव को बचाना है,रेल को बिकने से बचाना है ,तो संगठित होकर ही लड़ना होगा।
कॉमरेड दुर्गेश खन्ना ने कहा कि किसी भी सरकार उपक्रम को घाटे में दिखाकर बेचने की सरकार की मजदूर विरोधी नीति का हर रेलवे कर्मचारी हर सम्भव विरोध करेगा।उन्होंने कहा कि निजीकरण के कारण जब सरकारी नोकरी ही नही बचेगी तो देश की भावी पीढ़ी युवाओं को सरकारी नोकरी के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ेगा। इसलिए रेल को वचाने के लिए सभी युवाओं को और समाज को आगे आना होगा। कामरेड मोहित व कॉमरेड आकाश कश्यप ने कहा छच्ै को रद्द करके पुरानी पेन्शन स्कीम की बहाली होनी चाहिए। इस अवसर पर नरमू नेता संजय यादव ,दिलीप गुप्ता,प्रीतम,राम कैलाश मीना,विनोद मीना,त्रिलोकचंद,रोहित,आशा राम,आनंद तिवारी,उमेश,मयंक, कुसुमलता,मांघी,राजेश मीना, संजय,मुनीश रॉय, मनीष कश्यप,आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here