पौड़ी के रौतेलासैंण में अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन पर सोलर प्लांट लगाने के नाम पर अवैध कब्जा छुड़वाने की कार्यवाही शुरू..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद के रौतेलासैंण में अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन पर सोलर प्लांट लगाने के नाम पर अवैध कब्जा छुड़वाने की कार्यवाही शुरू हो गयी है,”जागो उत्तराखण्ड” इन ग्रामीणों को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहा है,दरअसल सतपुली के निकट रौतेलासैंण में सोलर प्लांट लगाने के नाम पर अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि को अनिता अग्रवाल और विनय गोयल आदि लोगों द्वारा फर्जी तरीके से खरीद लिया गया है,क्योंकि नियमतः अनुसूचित जाति की भूमि को विशेष परिस्थितियों में ही जिलाधिकारी की अनुमति के बाद ही सवर्णों को बिक्री किया जा सकता है,लेकिन इस मामले में तत्कालीन डीएम धीरज गर्ब्याल की जमीन बिक्री हेतु एनओसी के बिना ही फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति के लोगों को सवर्ण दिखाकर बेच दिया है,जिस फर्जीवाड़े में पौड़ी तहसील के पटवारी से लेकर उपजिलाधिकारी तक की चेन प्राइमा फेसी शामिल लगती है,लेकिन सबकी नौकरी जाती देख अब तक जिला प्रशासन द्वारा मामले को दबाया जा रहा था,लेकिन “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा मामले को प्रमुखता से उठाने के बाद रौतेलासैंण के ग्रामीणों में भी दोबारा हिम्मत आयी है और उन्होंने इस मामले में वर्तमान विधायक राजकुमार पोरी और जिलाधिकारी से अपने साथ हुये अन्याय और तरह -तरह की धोखाधड़ी को रखा,जिसके बाद जिलाधिकारी ने जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से आज भी अवैध कब्ज़ा कर रहे सोलर प्लांट मालिकों के काम को रुकवाने के आदेश जारी कर दिये है,”जागो उत्तराखण्ड” रौतेलासैंण के लोगों को पूरा इंसाफ़ दिलाने की लड़ाई जारी रखेगा।