Breaking: ऋषिकेश में गंगा में डूबते पर्यटकों के लिए देवदूत बनी पुलिस, ऐसे किया रेस्क्यू…

0
99

ऋषिकेशः राजस्थान से ऋषिकेश घूमने आए युवकों के लिए पुलिस उस समय देवदूत बनकर आयी जब गंगा में स्नान करते हुए बहने लगे। आनन-फानन में मौके पर तैनात जल पुलिस कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए दोनों युवकों को सकुशल बचा लिया।

जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी ने बताया कि मुनि की रेती स्थित नावघाट पर राज्स्थान अलवर से चार युवक घूमने आए थे। लगभग सवा 11 बजे गंगा स्नान करते हुए 2 युवक गंगा नदी के तेज बहाव में आ गए। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस कर्मियों ने तत्काल  रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुवे दोनों युवकों को सकुशल डूबने/बहने से बचा लिया।

रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों के नाम सोनू यादव पुत्र  सत्यनारायण यादव उम्र 29 वर्ष ग्राम पलावा पोस्ट आफिस पलावा जिला अलवर राजस्थान और लक्ष्य यादव पुत्र धर्मदत्त यादव उम्र 17 वर्ष ग्राम पलावा पोस्ट आफिस पलावा जिला अलवर राजस्थान बताए गए है। वहीं रेस्क्यू किए गए युवकों ने उत्तराखंड जल पुलिस टीम का धन्यवाद किया है।

Breaking: ऋषिकेश में गंगा में डूबते पर्यटकों के लिए देवदूत बनी पुलिस, ऐसे किया रेस्क्यू…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here