टिहरी में घात लगाए गुलदार ने आंगन में टहल रहे बालक को बनाया निवाला, कोहराम… 

0
317
टिहरी में घात लगाए गुलदार ने आंगन में टहल रहे बालक को बनाया निवाला, कोहराम… 
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी जनपद के विकासखंड भिलंगना में देर शाम घात लगाए गुलदार ने आंगन से एक बालक को उठा लिया। अप्रिय घटना का अंदेशा देख परिजनों ने उसकी ढूंढ की तो,बालक का शव पास ही स्थित जंगल मे बरामद कर लिया गया। देर शाम हुई इस घटना से जंहा गांव में दहशत का माहौल बन गया है,वंही मृतक बालक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इन दिनों जहां जंगलों मे आग धधक रही है वही जंगली जानवर भी अब रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने लगे हैं। घनसाली क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह घणाता ने बताया है कि दो-तीन दिन से हिंदव पट्टी में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है, कई बार शिकायत करने के बावजूद विद्युत विभाग लापरवाह बना हुआ है विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण कल शाम 7:00 बजे के करीब शादी समारोह से आ रहा 7 वर्षीय नवीन पुत्र सोहन सिंह रावत ग्राम आखोड़ी पट्टी 11 गांव हिंदाव को आदमखोर गुलदार ने घर के आंगन से ही अपना निवाला बना दिया है।वही मौके पर कल रात 11:00 बजे उप जिलाधिकारी घनसाली, रेंजर भिलंगना आशीष नौटियाल पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मौके पर आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शूटर नहीं बुलाया जाता है तब तक बालक को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here