कुमाऊं रेजिमेंट के सूबेदार की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हर आंख हुई नम…

0
45

अल्मोड़ा: घर आए सेना के जवान की अचानक मौत से अल्मोड़ा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जिले में उस वक्त हर आंख नम हो गई जब जवान को अंतिम विदाई दी गई। बताया जा रहा है कि नौ कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात सूबेदार चंदन सिंह की तबीयत खराब होने की वजह से मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अल्मोड़ा निवासी सूबेदार चंदन सिंह लखनऊ में तैनात थे। वह 30 अप्रैल को पहुंचे थे और 29 मई को उनको ड्यूटी पर वापस लौटना था। लेकिन ड्यूटी पर जाने से पहले ही रविवार शाम करीब छह बजे सूबेदार चंदन सिंह को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, उन्हें निजी वाहन से सीएचसी भिकियासैंण ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूबेदार की मौत की खबर क्षेत्र में कोहराम मच गया। रानीखेत केआरसी से आए सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुत्र संजय ने पिता के शव को मुखाग्नि दी और जवानों ने गार्ड ऑफ आनर देकर सूबेदार को अंतिम विदाई दी। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे 20 वर्षीय पुत्र संजय, 19 वर्षीय पुत्री तान्या और पत्नी सविता देवी को छोड़ गए।

 

कुमाऊं रेजिमेंट के सूबेदार की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हर आंख हुई नम…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here