इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के रनवे मॉडल ऑडिशन आयोजित

0
196

देहरादून । वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक 2020 के चैथे सीजन के लिए रनवे मॉडल ऑडिशन का आयोजन आज स्पोर्ट्सफिट बाए एमएस धोनी में किया गया। ऑडिशन में देहरादून, कोटद्वार, ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और रुड़की से प्रतिभागियों ने भाग लिया। ऑडिशन के लिए जूरी मेंबर्स के रूप में फैशन कोरियोग्राफर कपिल गौहरी और मॉडल सात्विका गोयल मौजूद रहे।
ऑडिशन के दौरान, प्रतिभागियों ने रैंप वॉक करी और जजेस को अपना परिचय दिया। प्रतिभागियों को उनके परिचय, वॉक, प्रोफाइल और अनुभव के आधार पर आंका गया। इस अवसर पर आयोजक विभोर गुप्ता और गौरव गुप्ता ने कहा, “इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक और सुपर मॉडल ग्लैम हंट पिछले कई वर्षों से नई प्रतिभाओं के लिए एक कारगर मंच है। हम फैशन वीक के आगामी चैथे संस्करण की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जहां आज के ऑडिशन में चुनी गई नई प्रतिभाएं सौंदर्य और फैशन में नवीनतम रुझानों का प्रदर्शन करेंगी। फैशन वीक में पूरे भारत से डिजाइनर भाग लेंगे जहाँ वे अपने परिधानों का प्रदर्शन करेंगे।”आगे बताते हुए विभोर ने कहा, “प्रतिभागियों को प्रमाणित और अनुभवी प्रशिक्षकों से 4 दिनों का उचित प्रशिक्षण प्राप्त होगा। ऑडिशन के परिणाम इस महीने के अंत तक बताये जायेंगे।” इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक का ग्रैंड फिनाले 16 से 20 दिसंबर के बीच होटल स्टारवुड, देहरादून में होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here