देहरादून । उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर इकाई की की बैठक पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुये श्री ध्यानी ने नवनियुक्त साथियों को दल के इतिहास और संविधान के बारे में बताया। महानगर देहरादून में 100 वार्डो में अतिशीघ्रता से गठन करने के निर्देश देते हुये महानगर महामंत्रियों के दायित्वों को बाँटा, जिसमे 5 महामंत्री इकाई में है एक महामंत्री कार्यालय का कार्य सम्पादित करेंगे। कार्यालय का प्रभार महानगर महामंत्री नवीन भदूला को जिम्मेदारी दी।
बाकी महान्त्रियो को 25-25 वार्ड सौंपे गये। जो संगठन को बनाते हुये दल का प्रचार प्रसार वार्ड अध्यक्षों के साथ मिलकर चलेंगे। महामंत्रियों के साथ महानगर उपाध्यक्ष,संगठन मंत्री,प्रचार मंत्री सहयोग करेंगे। अभी तक गठित महानगर प्रकोष्ठों में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीनाक्षी घिल्डियाल को निर्देश देते हुये कहा कि एक माह के अंतर्गत अपनी महानगर कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इसी तरह से महानगर निकाय प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ऐनी थापा भी 1 माह में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये संगठन को 100 वार्डो तक ले जाएंगे। इस अवसर पर महानगर की बैठक में तय किया कि उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर में एक शिकायत प्रकोष्ठ खोला जाता है जिसमे आमजन अपनी समस्या को लेकर महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी व महानगर महामंत्री नवीन भदुला से संपर्क सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक पार्टी कार्यालय में संपर्क कर सकते है, जिसके लिये संपर्क सूत्र नंबर 8279685504 तथा 7895214344 है। इस अवसर पर मनोज वर्मा को वार्ड संख्या 84 का अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक के पश्चात राज्य आंदोलनकारी मोहन भट्ट उर्फ बबली भट्ट के एक हादसे में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। दल द्वारामोहन भट्ट उर्फ बबली भट्ट की आत्मा की शांति के लिये पार्टी कार्यालय कचहरी रोड़ पर 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, लताफत हुसैन, बहादुर रावत, जय प्रकाश उपाध्याय, उत्तम रावत, जयदीप भट्ट, धर्मेंद्र कठैत, राजेन्द्र बिष्ट, अशोक नेगी, नवीन भदुला, राजेन्द्र नेगी, मिनाक्षी घिल्डियाल, किरण रावत, ऐनी थापा आदि थे।