गढ़वाल सांसद की बैठक में ब्लॉक प्रमुखों ने उठाया अधिकारियों की उदासीनता का मुद्दा..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक ली,इस बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियो ने अपनी क्षेत्र की समस्याओं को गिनवाकर अधिकारियों की उदासीनता और जनता से प्रति उनके सख्त रवैये की पोल भी खोल डाली गयी,ख़ासतौर पर द्वारीखाल ब्लॉक में भैरवगढ़ी पेयजल योजना से जनता को पेयजल कनेक्शन न दिये जाने के मामले को प्रमुख महेंद्र राणा और जयहरीखाल ब्लॉक में पेयजल लाइनों और सड़कों की खस्ताहाल होने की शिकायत को प्रमुख दीपक भण्डारी द्वारा जोर-शोर से उठाया गया,बैठक में सड़क,बिजली,पानी,दूरसंचार जैसी समस्याओं के मुद्दे छाये रहे,जिस पर अधिकारी सांसद के समक्ष इन सवालों से बचने के लिए या तो बजट कमी का हवाला देते नजर आए या फिर समस्याओ को जल्द हल करने की बात कहकर अपना बचाव करते रहे,कई जनप्रतिनिधियों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रो में न होने की बात भी सांसद के समक्ष रखी,जिस पर सांसद ने भी कड़ी नाराजगी जाहिर की और कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना अधिकारी अपनी प्राथमिकता में सुमार करें,गढ़वाल सांसद द्वारा पूर्व में भी जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की एक बैठक ली गयी थी,जिसमें अधिकारियों को होमवर्क करने को कहा गया था,लेकिन इस होमवर्क को पूरे किए बगैर ही अधिकरी बैठक में सवाल पूछे जाने पर टालमटोल करते नजर आये,सांसद तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द ही लम्बित पड़े विकास कार्यो को पूरा कर लें और इसकी रिपोर्ट उन्हें भेजें।