खिर्सू में “जागो उत्तराखण्ड”की ख़बर का असर :बदहाल सड़क को पीडब्ल्यूडी करवा रहा दुरुस्त !
जागो ब्यूरो एक्सक्लूसिव:
“जागो उत्तराखण्ड”सम्पादक अम्बेश पन्त ने विगत 20 मार्च को खिर्सू में आयोजित बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल के दौरान जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के समक्ष पौडी जिले के अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध खिर्सू पर्यटन स्थल में बदहाल सड़क का मामला उठाया था,दरअसल पौडी और श्रीनगर शहरों से खिर्सू को जोड़ने वाली सड़क पर जगह -जगह गड्ढे बने हुए हैं और खिर्सू बाज़ार से गढ़वाल मंडल विकास निगम और प्राइमरी हेल्थ सेंटर को जोड़ने वाली सड़क के तो इतने बुरे हाल हैं, कि इस पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है!
जिलाधिकारी जोगदंडे ने उस समय “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा सड़क बदहाली के मामले को उठाने का संज्ञान लेते हुये,जल्द सड़क को ठीक करवाने का आश्वासन दिया था,आज “जागो उत्तराखण्ड” की टीम के खिर्सू पहुँचने पर पीडब्ल्यूडी निर्माण खण्ड श्रीनगर के कनिष्ठ अभियन्ता मौके पर उक्त सड़क का निर्माण करवाते हुये नज़र आये,जो आम जन और खिर्सू पहुँचने वाले पर्यटकों के लिये खुशी की बात है!”जागो उत्तराखण्ड” जिलाधिकारी जोगदंडे द्वारा व्यापक जनहित के इस मामले का संज्ञान लेते हुये सड़क को ठीक करवाने हेतु हार्दिक आभार प्रकट करता है।