“जागो उत्तराखण्ड” की ख़बर का बड़ा असर पौड़ी-सत्याखाल सड़क का डामरीकरण शुरू,शहर की सड़कों के भी भरे जा रहे खड्ड!..
जागो ब्यूरो विशेष:
“जागो उत्तराखण्ड” की ख़बर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है,”जागो उत्तराखण्ड” द्वारा पौड़ी-सत्याखाल मार्ग की बदहाली से जनता को हो रही परेशानी और पौड़ी शहर के अन्दर सड़कों पर पड़े बेहिसाब खड्डों के मामले प्रमुखता से उठाने के बाद,पौड़ी-सत्याखाल सड़क के डामरीकरण और पौड़ी शहर की सड़कों पर पैचवर्क का काम भी शुरू हो गया है,यह सब आपके लगातार “जागो उत्तराखण्ड” की खबरों को भारी संख्या में लाइक,शेयर कर शासन-प्रशासन पर जनसमस्याओं के समाधान हेतु दबाब बनाने से सम्भव हो पा रहा है,”जागो उत्तराखण्ड” पर अपना स्नेह यूँ ही बनाये रखियेगा,जिससे हम ज्यादा से ज्यादा जनसमस्याओं का समाधान करने में कामयाब हो सकें, आभार!