पौड़ी के कोट ब्लॉक के सल्डा गाँव में “जागो उत्तराखण्ड” के जनता दरबार में उमड़ा जनसमस्याओं का अंबार..

0
1033

पौड़ी के कोट ब्लॉक के सल्डा गाँव में “जागो उत्तराखण्ड” के जनता दरबार में उमड़ा जनसमस्याओं का अंबार..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

जागो उत्तराखंड द्वारा पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के   सल्डा गाँव में पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि व प्रधान भारती लाल के आह्वान पर जन समस्याएं सुनने के लिए एक जनता दरबार का आयोजन किया गया,जनता दरबार में  सल्डा और आसपास के गाँवों के लगभग सौ से ज्यादा बुजुर्गों,माताओं और युवाओं ने शिरकत की। जनता दरबार में इलाके में जल संस्थान की पुरानी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन से मकानों को होने वाले नुकसान,ग्रामीणों को घरेलू के साथ-साथ स्टैण्ड पोस्ट के पानी के बिलों का भुगतान करने से आर्थिक नुकसान,लंबे समय से लोनिवि प्रान्तीय खंड पौड़ी द्वारा सड़क निर्माण का मुआवजा न दिये जाने,सल्डा गाँव में ग्राम प्रधान का चुनाव न होने और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा गाँव की जन समस्याओं का समाधान न करने,समेत स्वास्थ्य एवं विधुत विभाग आदि की लापरवाही से पैदा हुयी दर्जनों समस्याएं उठायी गयी,इस मौके पर इलाके के लोगों ने स्थानीय भाजपा विधायक मुकेश कोली की इलाके के प्रति नजरअंदाजी को लेकर भी उन्हें जमकर लताड़ लगायी! जागो उत्तराखंड ने स्थानीय लोगों से वादा किया है कि उनकी जनसमस्याओं को जिलाधिकारी पौड़ी और सम्बंधित विभागों से सम्पर्क कर जल्द जन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here