पूरे देश में लॉकडाउन के चलते स्कूल बन्द ,बीरोंखाल के जनता इण्टर कॉलेज पाली खाटली के लिये नियम मुख़्तलिफ़..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
बीरोंखाल ब्लॉक के अन्तर्गत जनता इंटर कालेज पाली खाटली के प्रधानाचार्य द्वारा लाकडाउन को तोड़ विद्यालय में छात्रों को बुलाकर परीक्षाफल बाँटने का मामला प्रकाश में आया है, अभिभावकों व प्रबन्ध समिति ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुये इस मामले में कार्यवाही की मांग की है,जनता इण्टर कालेज पाली खाटली के प्रधानाचार्य ने फोन द्वारा छात्रों व अभिभावकों को सूचित किया कि सभी छात्र-छात्रायें विद्यालय पंहुचे! क्योकिं उनका वार्षिक परीक्षाफल बाँटा जाना है,इस पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें विद्यालय पंहुचे व छात्रों को परीक्षाफल आबंटित किया गया,इस सम्बन्ध में अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुभाष पोखरियाल का कहना है कि जब देश के प्रधानमन्त्री ने देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है व तीन मई तक देश के समस्त शिक्षण संस्थान बंद हैं,ऐसी स्थिति में सैंकडों छात्रों को विद्यालय बुलाकर रिजल्ट बाँटना समझ से परे व जांच का विषय है,वहीं इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रबंधक कुलदीप नेगी का कहना है कि जब उन्हे छात्रों व अभिभावक से विद्यालय बुलाकर रिजल्ट बाँटने की जानकारी मिली तो उन्होने विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोरीलाल बलूनी से इस सम्बन्ध में जानकारी ली तो प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके पास रिजल्ट बाँटने के लिए उच्च अधिकारियों का आदेश है और इसीलिये वे रिजल्ट वितरित कर रहे हैं,इस संबध मे खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल सागर का कहना है कि हां विद्यालय में रिजल्ट का वितरण किया गया है व सफाई दी कि शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम का आदेश है कि रिजल्ट घोषित किये जायें, पर जब उनसे पूछा गया कि रिजल्ट घोषित करना व छात्रों को विद्यालय बुलाकर परिणाम बाँटना दो अलग-अलग बातें है,तो वो चुप्पी साध गये व कहने लगे कि रिजल्ट बाँटते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया, वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की मांग की है वही विद्यालय के प्रधानाचार्य का फ़ोन नम्बर- 8979283190 लगातार सम्पर्क करने पर भी नहीं उठ रहा है।