जॉब अलर्ट: यहां है रोजगार पाने का सुनहरा मौका, आप रखते हैं वरीयता तो करें आवेदन…

0
62

देहरादून। नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए अच्छी खबर है अगर आप इस नौकरी की पात्रता रखते हैं तो जल्द आवेदन करें।‌ कार्यालय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चम्पावत एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चम्पावत में पुनर्गठन एवं स्वीकृत पदों के सापेक्ष जनपद चम्पावत में रिक्त पदों हेतु संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

जानकारी के अनुसार सहायक कंसलटेंट 01 पद (₹20,000.00 / प्रतिमाह नियत मानदेय / संविदा के आधार पर) तथा सहायक प्रबन्धक / प्रभारी 03 पद (₹25,000.00/ प्रतिमाह (अधिकतम) नियत मानदेय / संविदा के आधार पर) नियुक्ति होनी है। इच्छुक व अर्ह अभ्यार्थियों द्वारा अपना पूर्ण रूप से भरा आवेदन पत्र फोटो सहित स्व-प्रमाणित समस्त शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्रों की छायाप्रति स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चम्पावत,पिन-262523 में दिनांक- 12.09.2022 तक 05:00 बजे सायं तक प्राप्त किये जायेंगे।

–अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
पदों सहित अन्य संबंधित अधिक जानकारी, शैक्षिक योग्यता एवं अधिमानी अर्हता का सम्पूर्ण विवरण जनपद चम्पावत की वैवसाइट https://champawat.nic.in/notice/new-_-recruitment-in-disaster-management-champawat/
में उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here