एक महीने की तनख्वाह सीएम राहत कोष में दान कर सकलानन्द गुरुजी ने फिर पेश की मिशाल ..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
गढ़वाल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल पौड़ी के प्रधानाध्यापक सकलानन्द नौटियाल जी ने एक बार फ़िर समाज के लिये अपना जज़्बा दिखाया है,गुरुजी कभी अपनी जेब से ही अपने स्कूल की रंग पुताई करवा डालते हैं,तो कभी अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कंप्यूटर और सीसी टीवी जैसी सुविधाएं दिलवाकर उन्हें प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के सामने प्रतिस्पर्धा हेतु सक्षम बना देते हैं,मानवता पर कोरोना महामारी से आये संकट के इस दौर में भी गुरुजी समाज में सबसे आगे खड़े नजऱ आते हैं,जब मोटी-मोटी तनख्वाह और ऊपरी कमायी वाले कई अधिकारी समाज की मदद को जरा सी भी जेब ढीली करने से बच रहे हैं, ऐसे में गुरुजी ने अपनी ईमानदारी की कमाई की एक महीने की तनख्वाह 74,102 रुपये प्रदेश को कोविड-19 महामारी के ख़िलाफ़ जंग लड़ने हेतु मुख्यमन्त्री राहत कोष में दान कर दी है
उसके अलावा बिना दिखावा किये सकलानन्द गुरुजी तीन गरीब परिवारों को हफ़्ते भर का राशन,तीन को आर्थिक मदद और चार अन्य परिवारों को 15-15 किलो चावल भी बाँट चुके हैं, यही नहीं सकलानन्द गुरुजी समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं और सांस्कृतिक कला मंचो को भी सहयोग कर प्रोत्साहित करते रहते हैं,निःसंदेह सकलानन्द गुरुजी छात्र-छात्राओं के लिये ही नहीं पूरे समाज के लिये एक मार्गदर्शक हैं,सकलानन्द गुरुजी को “जागो उत्तराखण्ड” की तरफ़ से एक बड़ा सैल्यूट!