द्वारीखाल में दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र बाँट कर मनाया गया करवा चौथ..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कल चार नवम्बर को यूँ तो पूरे देश में सुहागनों ने अपने पतियों की लम्बी उम्र के लिये व्रत रखा,लेकिन द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने अपने क्षेत्र के दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करा, दिव्यांग जनों का जीवन आसान बनाकर, उनके जीवन में ख़ुशहाली लाकर जनकल्याण का एक उल्लेखनीय काम कर,जनप्रतिनिधियों के समक्ष एक बेहतरीन नजीर पेश की है।इस अवसर पर प्रमुख राणा ने कहा कि दिव्यांगजनों की परेशानियां दूर करने का यह उनका प्रथम प्रयास है,जो भविष्य में भी जारी रहेगा।उक्त शिविर कार्यक्रम में समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण सिंह जी, खण्ड विकास अधिकारी आतिया परवेज,अपर समाज कल्याण अधिकारी एवं कर्मचारी विनोद उनियाल,चिकित्सा अधिकारी दिनेश,राजस्व विभाग से राजस्व कर्मचारीगण, सहायक खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह,सहायक विकास अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट,रणजीत रावत अधिकारी,केशव सिंह नेगी,संजय तोमर,नायब तहसीलदार जाखणीखाल, नरेंद्र सिंह रावत राजस्व उपनिरीक्षण, डॉ० दिनेश, डॉ० पी०के० त्रिपाठी,डॉ० वी०के० सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह रावत,कीरत सिंह आदि मौजूद थे।