गंगा को साफ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारीः हेमा भण्डारी

0
109

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जोकि एक माह की वार्षिक बंदी के तहत माँ गंगा की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने विशेष सफाई अभियान चलाया जो कि विश्वकर्मा घाट (यादव धर्मशाला) से प्रेम नगर आश्रम घाट तक चलाया गया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा आज सफाई अभियान का प्रथम चरण के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जोकि समय समय पर निरंतर चलाया जाएगा। इसके साथ हेमा भण्डारी द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं एवम स्थानीय लोगो से अपील की अपने कपड़ों एवम खाध्य सामग्री गंगा में न फैंके। गंगा को साफ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, पवन कुमार, शिशुपाल सिंह नेगी , रघुवीर सिंह पंवार, अर्जुन सिंह, संजू नारंग, सुरेश तनेजा ,प्रवीण कुमार, गीता देवी, सुरेश कुमार, अनूप मेहता,  शिवम सैनी ,यशपाल सिंह चैहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here