पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत एकेश्वर ब्लॉक मुख्यालय में खेल महाकुम्भ 2021 की जोरदार शुरूआत!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जिले के एकेश्वर विकास खंड मुख्यालय में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ का शानदार आगाज हो गया है। कार्यक्रम में विकास खंड एकेश्वर के प्रमुख नीरज पांथरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये, वहीँ विशिष्ट अतिथि के रूप में जागो उत्तराखंड न्यूज़ के प्रधान संपादक आशुतोष नेगी ने कार्यक्रम में शिरकत की,आपको बता दें कि जनपद पौड़ी के समस्त विकासखण्डों में खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है,उसके बाद ब्लॉक स्तर से चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करेंगे विकास खंड के प्रमुख नीरज पांथरी ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुये सभी खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का आह्वान किया,साथ ही उन्होंने खेल महाकुंभ में शामिल खण्ड विकास अधिकारी सुमनलता व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश सिंह नेगी समेत सभी उपस्थित अध्यापकों, विकास खंड स्तरीय कर्मचारियों व खिलाड़ियों को खेल महाकुम्भ को सफल बनाने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश नेगी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से गाँवो में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के उनके द्वारा निरन्तर प्रयास कर रहे हैं और इसी विकास खण्ड से सलोनी तिवारी व दो अन्य छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग भी कर चुकी हैं।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुमनलता,एडीओ पंचायत कुंदन पुण्डीर, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद घिल्डियाल, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कोहली,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनीषा रावत,नीना जैन,खेल प्रशिक्षक राजेश्वर प्रसाद,शेरू जोशी व प्रधान गजेरा दीपक रावत आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।