स्कूटी के अन्दर बैठे नाग को वन विभाग ने किया रेस्क्यू!..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में स्कूटी की डिक्की के अंदर छिपा बैठे एक नाग को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है,नाग स्थानीय निवासी सतीश गुसाईं की स्कूटी के अंदर छिपा हुआ था,गुसाईं उत्तराखण्ड पुलिस के जवान हैं और फिलहाल हरिद्वार में तैनात हैं,आज सुबह जब बाजार जाने के लिए उन्होंने स्कूटी बाहर निकाली और डिक्की खोल कर उसके अंदर रखा गया हेलमेट निकाला तो वहां बैठे नाग पर उनकी नजर पड़ी!गुसाई ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी,जहां से टीम प्रभारी रवि जोशी के नेतृत्व में एक टीम प्रेमनगर पहुंची और नाग को पकड़ने का प्रयास शुरू हुआ, इस बीच नाग डिक्की से निकल कर स्कूटी के हैंडल वाले हिस्से में जा छिपा, जहां से बमुश्किल उसे बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ दिया गया।