कोटद्वार का लालबत्ती चौक अब जाना जाएगा “वीरबाला तीलू रौतेली चौक”के नाम से..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
गढ़वाल के प्रवेश द्वार “कण्व नगरी” कोटद्वार के लाल बत्ती चौराहे को अब चौंदकोट क्षेत्र की बीरबाला तीलू रौतेली चौक के नाम से जाना जायेगा। जिसका सोमवार को विधिवत उद्घाटन नगर निगम कोटद्वार की मेयर हेमलता नेगी ने कर दिया है।महापौर ने कार्यकारिणी सदस्यों, सभी पार्षदों एवं कोटद्वार की जनता की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए लालबत्ती चौक कहे जाने वाले चौराहा को अब “वीरबाला तीलू रौतेली” चौक रखने की आधिकारिक घोषणा एवं लोकार्पण किया।
लोकार्पण समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और कोटद्वार शहर के गणमान्य नागरिक और समाज सेवी संस्थाओं के साथ व्यापार संगठन के लोग उपस्थित थे।इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गढ़वाल के प्रवेश द्वार कण्व नगरी कोटद्वार के नगर निगम का यह एक ऐतिहासिक फैसला है,इससे युवाओं को भी तीलू रौतेली के अतीत और उसके अदम्य साहस को पढ़ने सुनने और जानने का मौका मिलेगा।”जागो उत्तराखण्ड” परिवार इस अतुलनीय कार्य के लिए कोटद्वार के सभी निगम पार्षदों और महापौर श्रीमती हेमलता नेगी की प्रशंसा करते हुए उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना करता है ।