मण्डलायुक्त कुमाऊँ ने किया कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण..

0
377

कुमाऊँ मण्डलायुक्त दीपक रावत ने किया कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

जनपद नैनीताल के विकास भवन में बने कई कार्यालयों का आयुक्त कुमाऊँ मण्डल दीपक रावत ने औचक निरीक्षण कर अधिकारियों, कर्मचारियों को दिये निर्देश दिये।आपको बता दें कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने विकास भवन परिसर के जिला विकास कार्यालय, परियोजना निदेशक,डीआरडीए,पशु चिकित्सा कृषि विभाग, उद्यान विभाग, आदि विभागों का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान आयुक्त दीपक रावत ने कर्मचारी के पेंशन,कोर्ट केस, सर्विस बुक, एसीपी, पदोन्नति, उपस्थित पंजिका, आय-व्यय से सम्बन्धित बिलों का अवलोकन किया।आयुक्त द्वारा सम्बन्धित कर्मचारियों के पटलो के कार्यो की गहनता से जानकारी ली।उन्होेने कहा कि कार्यालयों में स्वच्छता बनी रहें,इस पर विशेष ध्यान रखा जाये।साथ ही कार्यालयों में पत्रावलियां/अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये है कि जो भी पत्र व्यवहार किये जाते है ,उनमें दिनांक का उल्लेख अवश्य हो तांकि प्राप्त पत्रों की जानकारी प्राप्त हो सके ,कि कौन सा पत्र कब प्राप्त हुआ तांकि शासकीय कार्यो में पारदर्शिता बनी रहें।उन्होनेे कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विकास योजनाऐं अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुॅचे इस तर्ज पर कार्य करें ।तांकि आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।उन्होेने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि कार्यालय में जो निष्प्रोज्य सामग्री रखी हुई है।उनका तत्काल रूप से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here