उत्तराखंड मुक्त विवि पाठ्यक्रम में अब कुमाऊँनी-गढ़वाली बोलियां भी शामिल,पढ़ें अपडेट…

0
55

Uttarakhand News: उत्तराखंड मुक्त विवि पाठ्यक्रम में अब कुमाऊँनी , गढ़वाली बोलियां भी शामिल होगी। इसकी कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( एनईपी ) का सिलेबस तैयार कर लिया है। सत्र 2023-24 से इसे मुक्त विवि में लागू कर दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कुमाऊँनी , नेपाली उर्दू , जापानी , गढ़वाली , संस्कृत , हिंदी  आदि बोली भाषाओं को शामिल किया गया है। स्किल कोर्स में बाल विकास , प्रसार शिक्षा ह्यूमन एनाटॉमी एंड हेल्थ , व्यक्तित्व विकास , बेसिक कंप्यूटर स्किल एवं इंटरनेट आदि शामिल हैं। आठ सदस्यीय कमेटी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 की गाइडलाइन के अनुरूप पाठ्यक्रम को अंतिम प्रारूप दिया है। नए सत्र से इच्छुक विद्यार्थी कोर्स कर सकते है।

वहीं विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व में प्राप्‍त निर्देशों के क्रम में दिनांक 01 जनवरी 2023 से उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश विवरणिका विश्‍वविद्यालय की वैबसाइट में उपलब्‍ध है। यू.जी.सी. द्वारा प्रवेश की अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2023 निश्चित की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here