चमोली “जागो उत्तराखण्ड” ब्रेकिंग
लामबगड़ के पास भूस्खलन में बस के ऊपर बोल्डर गिरने से पाँच की मौत कई घायल
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
बद्रीनाथ हाईवे में लामबगड़ के पास भूस्खलन होने से तीर्थयात्रियो की बस के ऊपर पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर गिरने से पाँच यात्रियों की मौत की सूचना है,हादसा सुबह करीब नौ बजे का बताया जा रहा है
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा राहत एवं बचाव दल रेसक्यू में जुट गया है,बस के अंदर से मृतकों व घायलों को निकालने का कार्य चल रहा है, यात्री कहां के है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है,हादसे के बाद आस पास अफरा तफरी मची हुई है,छः लोगों को बस से बाहर निकाला जा चुका है,जबकि अन्य बस के अंदर बुरी तरह से फंसे हुए है,प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस बद्रीनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर वापस लौट रही थी।