सतपुली में पुलिस ने ट्रक से पकड़ी 420 पेटी शराब…

0
994

सतपुली में पुलिस ने ट्रक से पकड़ी 420 पेटी शराब…

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,सतपुली

अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सतपुली पुलिस ने पंजाब में निर्मित शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। चेकिंग के दौरान सतपुली पुलिस ने पंजाब नंबर के एक ट्रक से 420 पेटी शराब जब्त की। वहीं चालक पुलिस को देख 50 मीटर पहले ही वाहन छोड़ फरार हो गया। एसएसपी प्रदीप राय ने थाना सतपुली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सतपुली पुलिस द्वारा बुधवार रात्रि 9.45 बजे के आसपास कोटद्वार रोड पर ओडल मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

 

तभी एक ट्रक गुमखाल से सतपुली की ओर आता दिखा। ट्रक चालक वाहन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। वाहन की जांच करने पर उसमें पंजाब में निर्मित फार सेल इन अरुणाचल प्रदेश अंकित 420 पेटी पार्टी स्पेशल ब्रांड की शराब पायी गई। ट्रक को सीज कर आज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है

 

एस एस पी दलीप सिंह कुंवर द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपए नगद पुरस्कार की घोषणा की गई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतपुली त्रिभुवन सिंह रौतेला, उपनिरीक्षक भरत सिंह चौधरी, हेड कांस्टेबल भीष्म शाह, मदन सिंह, रवि कुमार, मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल गुमखाल चौकी मोहन सिंह एवं अमित रावत शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here