“जागो उत्तराखण्ड” की ख़बर का असर
“जागो उत्तराखण्ड” द्वारा लैंसडाउन वन प्रभाग के डी एफओ सन्तराम के ओन कैमरा खुलासे कि कोटद्वार भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता थपलियाल देवरानी ने अपने लकड़ी कारोबारी पिता को विभागीय मन्त्री से कहलवाकर सैकड़ों हरे पेड़ कटवाने की स्वीकृति दिला दी है, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स वाली भाजपा सरकार का प्रदेश संगठन हरकत में आया है और ममता थपलियाल देवरानी को हटाकर मधु खुगसाल को पौड़ी जनपद भाजपा महिला मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया गया है