उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने पुलिस भर्ती की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
देहरादून: युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने पुलिस भर्ती की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी, पीएसी, फायरमैन के साथ उप निरीक्षक, पुलिस गुल्मनायक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों के लिए आवेदन की तिथि को तीन मार्च तक बढ़ा दिया है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है। तो आपके पास ये सुनहरा मौका है।
उत्तराखंड:विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही है।
आपको बताते चले की उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने पुलिस भर्ती की अंतिम तिथि को अब आगे बढ़ा दिया है।
पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी, पीएसी, फायरमैन के साथ उप निरीक्षक, पुलिस गुल्मनायक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों के लिए आवेदन की तिथि को 3 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
आप अगर इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास ये सुनहरा मौका है।
वही स्थानीय मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने भर्ती की आवेदन तिथि बढाने का आदेश जारी कर दिया है।
अब ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अभी आवदेन करना चाहते हैं, वह अपना आवेदन आयोग को 3 मार्च तक भेजकर भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।
यहाँ आपको बताते चले कि इससे पहले ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 21 फरवरी थी, जिसे अब बढ़ाकर 3 मार्च कर दिया गया है।
वही आयोग द्वारा जारी अपने आदेश में लिखा है कि कई ऐसे अभ्यर्थियों ने अवगत कराया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के चलते कार्मिकों की व्यवस्था के कारण उन्हें प्रमाण-पत्रों को बनाने में कठिनाई हो रही है, जिसकी वजह से ऐसे अभ्यार्थी अपना आवेदन नहीं कर पा रहे है।
इसलिए आयोग ने आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है।