शहीद मनदीप नेगी का पार्थिव शरीर पहुँचा उनके गाँव सकनोली,राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अन्तिम विदाई…

0
615

 शहीद जवान मनदीप नेगी का पार्थिव शरीर पहुँचा उनके गाँव सकनोली,राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अन्तिम विदाई…

भाष्कर द्विवेदी जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के विकासखंड पोखड़ा के सकनोली गाँव के 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी,जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गये थे!11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर आज रविवार को उनके पैतृक गाँव पहुंचा,जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनको अन्तिम विदाई दी गयी,इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमन्त्री तीरथ सिंह रावत,प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावा आसपास के गाँवों के हजारों लोग मौजूद थे,इस मौके पर मुख्यमन्त्री ने शहीद के गाँव की सड़क का डामरीकरण करते हुये,सड़क का नाम शहीद मनदीप सिंह नेगी के नाम पर करने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here