ए मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी..शान्त हो गयी “स्वर कोलिला”…

0
145

ए मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी..शान्त हो गयी “स्वर कोलिला”…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। 6 और 7 फरवरी 2022 को देश में राष्ट्रीय शोक रहेगा।पूरे देश में इस दौरान देश का तिरंगा झंडा झुका रहेगा।पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्त किया है, प्रधानमन्त्री मोदी ने ट्वीट किया, “मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है,उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी,लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है,मैंने उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की,ओम् शांति” 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार 6 फरवरी सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम साँस ली और अपने संगीत के सफर को विराम देते हुये हमेशा के लिये चिर निंद्रा में सो गयीं।ब्रीच कैंडी अस्पताल के मुताबिक,स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ,उनकी उम्र करीब 92 साल थी।स्वर कोकिला लता मंगेशकर के सुपरहिट गीतों ने कई दशक तक लोगों के दिलों पर राज किया और उन्हें अपना दीवाना बनाये रखा,जिनका जादू आज भी लोगों के बीच बरकरार है।

उनका जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था।उन्होंने अपना संगीत का सफर बचपन से शुरू कर दिया था और पिता के सानिध्य में संगीत सीखा,उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर जी ग्वालियर घराने के शास्त्रीय संगीतज्ञ थे। 1942 में उन्होंने सबसे पहले 13 वर्ष की उम्र में फिल्म के लिए गीत गाया था।अब तक वह 50,000 से अधिक गीत गा चुकी थीं और 36 से अधिक भाषा में उन्होंने गीत गाए हैं।उनके नाम कई छोटे-बड़े सम्मान हैं,जिनमें से प्रमुख हैं 1969 में पद्म भूषण,1999 में पद्म विभूषण,2001 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया,वहीं 1990 में दादा साहब फाल्के अवार्ड,2008 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड,तीन बार नेशनल अवॉर्ड व लगातार नौ बार फिल्म फेयर अवार्ड से उनको सम्मानित किया गया।लता मंगेशकर के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है।भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ रविवार सांय अंतिम संस्कार कर दिया गया।उन्हें उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी,इस मौके पर हज़ारों चाहने वाले और लता दीदी के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक और खेल जगत की हस्तियां भी लता जी के अन्तिम संस्कार में शामिल हुईं।लता मंगेशकर जी के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं।वह अपने गीतों से हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में अमर रहेंगी,अलविदा स्वर कोकिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here