जनता के लिये तमाशा बना बेहोशी की हालत में गुलदार..

0
915

जनता के लिये तमाशा बना बेहोशी की हालत में गुलदार..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कालसी चकराता मुख्य मार्ग पर सहिया के स्यारली खड के पास सड़क किनारे बैठे गुलदार को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी,लोगों ने गुलदार को भगाने की कोशिश की तो देखा की गुलदार बदहवाश हालत में है जो की अपनी सुध बुध खोया हुआ देखा गया,लोगों से डर कर गुलदार ने इधर उधर भागने की कोशिश की लेकिन वह थोड़ी कोशिश के बाद ही बार बार जमीन पर गिर रहा था और थोड़ी ही देर में तडपता छटपटाता गुलदार पूरी तरह से बेहोश हो गया,जिसके बाद ग्रामीणों ने एहतियान गुलदार के पैरो को बांध दिया

माना यह भी जा रहा है की शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों को पकड़ने के लिये किसी जहरीली या नशीली वस्तु को खाने में मिलाकर कहीं रखा गया हो,जिसे गुलदार ने खा लिया हो,वहीं ग्रामीणों ने तुरंत ही मामले की जानकारी चकराता वन प्रभाग को दी,जिसके बाद मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में डालकर अपने कब्जे में ले लिया,जिसका कालसी में चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है,वन विभाग के अधिकारियों ने बताया की यह गुलदार मादा है,जिसकी उम्र लगभग डेढ़ वर्ष हो सकती है, संभवतःगुलदार के सिर पर कोई गुम चोट लगी है या गुलदार ने किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया है

वहीं जनता का अमानवीय चेहरा एक बार फिर देखने को मिला गुलदार तड़पता रहा,लेकिन लोग अनावश्यक हरकतें करते रहे,लोगों के शोरगुल से गुलदार ज्यादा परेशान हुआ, लोगों में गुलदार का फोटो विडियो बनाने की भी होड़ लगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here