पौड़ी गढ़वाल के पॉबो क्षेत्र में दस वर्षीय बालिका को तेंदुए ने बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत..

0
330

पौड़ी गढ़वाल के पॉबो क्षेत्र में दस वर्षीय बालिका को तेंदुए ने बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत..

भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत कुलभौंरी गाँव में बुधवार को एक दस वर्षीय बालिका को आदमखोर तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया,इस घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत और गुस्से का माहौल है,पाबौ ब्लॉक के कुलभौंरी गाँव में बुधवार शाम करीब साढ़े पाँच बजे एक दस वर्षीय बच्ची अपने परिजनों के साथ खेत में गयी हुई थी,परिजन खेत में काम कर रहे थे,जबकि बच्ची आसपास ही खेल रही थी, इसी बीच वहां पहले से घात लगाये बैठे तेंदुए ने बच्ची पर झपट्टा मार कर अपना निवाला बना लिया,हैरत की बात यह है उसी खेत में काम कर रहे परिजनों को तेंदुए के हमले की भनक तक नहीं लगी,जब काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने बच्ची को खोजना शुरू किया और आसपास के ग्रामीणों को बुलाया,ग्रामीणों को वहां पड़े खून से अनहोनी का अंदेशा होने लगा,काफी खोजबीन के बाद बच्ची का आधा खाया शव ग्रामीणों को मिला,घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और गुस्से का का माहौल है,तेंदुए का शिकार बनी बच्ची का नाम मीनाक्षी नेगी है,बच्ची के पिता का नाम नागेंद्र सिंह नेगी है,आपको बता दें कि पाबौ खेत्र में पिछले तीन महीने के अंदर यह तीसरी घटना है,जब आदमखोर तेंदुए ने इंसान को अपना निवाला बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here