किसानों की बदहाली पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कृषि मन्त्री को लिखा पत्र

0
85

-किसानों की हितों की रक्षा का किशोर उपाध्याय ने किया आग्रह

हरिद्वार । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने किसानों की बदहाली पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कृषि मन्त्री को पत्र लिखकर किसानों की हितों की रक्षा का आग्रह किया है।
उपाध्याय ने कहा कि “मैंने अभी लॉक डाउन  खुलने के बाद प्रदेश का भ्रमण किया है।प्रदेश का किसान अत्यन्त खघ्राब स्थिति में है, उसकी आर्थिक स्थिति निरन्तर गिरती जा रही है।गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया रकम का भी भुगतान नहीं हुआ है।
अब धान का समर्थन मूल्य भी सरकार द्वारा वाजिब नहीं तय किया गया है और सरकार किसानों का धान खघ्रीद सके उसकी व्यवस्था सरकार नहीं कर पा रही है।
खुले बाजार में किसान को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, समर्थन मूल्य से 600-700रु कम कीमत मिल रही है और रही-सही कसर पड़ोसी प्रदेश से आ रहे धान ने पूरी कर दो है, किसान की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि लगभग 600 रू करोड़ का धान घोटाला आपके संज्ञान में होगा, उसने चावल मिल मालिकों की कमर तोड़ दी है, मिल मालिक मिल बंद करने के लिये मजबूर हो रहे हैं। आशा है, आप संज्ञान लेंगे और धान खरीद की व्यवस्था अति शीघ्र करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here