नवरात्र के शुभ अवसर पर उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ ज्वाल्पा का आहवान करता “ज्वाल्पा माँ दर्शन दे”भजन एल्बम रिलीज़..
जागो ब्यूरो काशीपुर:
नवरात्र के शुभ अवसर पर उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ ज्वाल्पा का आहवान करता हुआ “ज्वाल्पा माँ दर्शन दे”भजन एल्बम माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुआ है,माँ ज्वाल्पा शक्तिपीठ पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पौड़ी से करीब पैंतीस किलोमीटर और कोटद्वार से लगभग सत्तर किलोमीटर दूरी पर नयार नदी के किनारे बेहद रमणीक जगह पर स्थित है,इस भक्तिमय कर्णप्रिय भजन एल्बम को सुनकर ये आभाष होता,जैसे माँ ज्वाल्पा नयार नदी किनारे स्थित अपने स्थान से चलकर आपके मन मन्दिर में समा गयी हो “ज्वाल्पा माॅं दर्शन दे” भजन एल्बम के गीतकार आचार्य मदन मोहन थपलियाल हैं और उन्ही की देवत्व की भावना को जगाने वाले भक्तिमय स्वर में ये भजन गाया गया है।
एल्बम के रिकोडिस्ट – संजीव दादा,संगीतकार – जयराज
कैमरा – रिंकू सिंह,एडिटर- आशु रॉकी राणा,निर्माता – संदीप थपलियाल (सैंडी), सह निर्माता – सरोज रावत जी
संरक्षक -सुभाष गुसाई जी,म्यूजिक कोर्डिनेटर- दिलीप रावत,मैनेजमेंट- दीपक पवार दीपू,मैनेजमेंट- रिंकू नेगी
प्रोडक्शन मैनेजर – करन नेगी मीडिया प्रभारी – अंकिता भट्ट प्रोडक्शन हेड – बालकृष्ण थपलियाल, प्रोडक्शन मैनेजर – मोहन बिष्ट (माही) मार्केटिंग मैनेजर – वर्षा नेगी, चन्दन सिंह अधिकारी, प्रीती नेगी,विशेष आभार-जनार्दन नौटियाल जी, भगवत मनराल, सतीश थपलियाल, कुलदीप भट्ट, अंकित थपलियाल, स्वाति राठी, आंचल भट्ट, उदय ममगांई राठी, राजेंद्र नेगी, अंकित थपलियाल, बिजेन्द्र उनियाल, सुनीता उनियाल और समस्त थपलियाल मित्रगण हैं, एक बार सुनें और इन नवरात्रों में माँ ज्वाल्पा की भक्ति में डूब जायें..
LIKE || SHARE || SUBSCRIBE NOW…..
CONTACT NOW :- 9627136730,8285426511,9540697238