श्रीनगर बाजार में कपड़े की दुकान से मैडम कुछ यूँ टपा ले गयी साड़ियां!
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
श्रीनगर के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली रोड स्थित एक साड़ी की दुकान पर एक महिला ने बड़े शातिर अंदाज से दुकान में रखी साड़ियों पर हाथ साफ कर दिया! दुकानदार महिला को साड़ियां दिखाने में उलझा रहा और महिला ने चुपके से दुकान में रखी तीन साड़ियों को अपने बैग में डाल दिया और वहां से नौ दो ग्यारह हो गई। जब दुकानदार को कुछ शक हुआ तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की,फुटेज में महिला द्वारा चोरी की पूरी घटना साफ नजर आ रही है।वहीं,अब महिला द्वारा चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,हालांकि, अभी तक दुकान स्वामी द्वारा इस सम्बन्ध में पुलिस को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है।