यमकेश्वर में महेन्द्र राणा रोकेंगे चार बार निर्बाध विजयश्री दर्ज कर आगे बढ़ रहे भाजपा के विजयरथ को!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद की यमकेश्वर विधानसभा से इस बार काँग्रेस के टिकट से विधायक की दावेदारी,तीन बार देश के सर्वोत्तम प्रमुख के रूप में प०दीनदयाल उपाध्याय पंचायतीराज सशक्तिकरण पुरुस्कार से पुरुस्कृत द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख, महेन्द राणा कर रहे हैं,अपने द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख के छोटे से कार्यकाल में राणा 1500 से ज्यादा स्कूली बच्चों को गोद लेकर बच्चों की स्कूल फीस से लेकर,कॉपी-किताब और ड्रेस आदि की व्यवस्था कर रहे हैं,साथ ही अपने कार्यकाल में उन्होंने खंडहर ब्लॉक मुख्यालय के भवन के स्थान पर बेहतरीन ब्लॉक मुख्यालय और हाल का निर्माण करने के साथ ही डाडामण्डी में बहुउद्देश्यीय मंच और शहीद स्मारक,पार्क,सड़कों के किनारे 500 से ज्यादा डेक चेयर्स,कोविड काल में गरीब और असहाय ग्रामीण जनता को राशन और दवाओं का वितरण और अनगिनत विकास योजनाओं को क्रियान्वित कर यमकेश्वर की मातृशक्ति,युवाओं और बुजुर्गों के दिल में ख़ास जगह बना ली है,इसलिये यमकेश्वर की जनता इस बार महेन्द्र राणा को अपना विधायक देखना चाहती है,अब देखना यह होगा कि क्या काँग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जनभावनाओं का सम्मान कर,राणा को 36-यमकेश्वर विधानसभा से काँग्रेस का प्रत्याशी बनाकर पिछले चार बार के विधानसभा चुनावों में निर्वाध रूप से जीत का सेहरा बांधकर आगे बढ रहे विजय रथ को रोकने की जिम्मेदारी सौंप कर इस विधानसभा सीट से विजयश्री का स्वाद चख सकेगा!