“सरकार जनता के द्वार -अर प्रमुख राणा आपक घार:जनता दरबार सिलोगी,द्वारीखाल..

0
510

“सरकार जनता के द्वार -अर प्रमुख राणा आपक घार:जनता दरबार सिलोगी,द्वारीखाल..
भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम, जिसमें घर-घर जाकर द्वारीखाल प्रमुख महेन्‍द्र सिंह राणा द्वारा”अर प्रमुख राणा आपक घार” वाक्य जोड़कर चरितार्थ भी कर दिया गया है,विकासखण्‍ड द्वारीखाल के अन्‍तर्गत न्‍याय पंचायत सिलोगी में प्रवासी/स्थानीय क्षेत्रवासियों की समस्‍याओं के निदान एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्‍न विकास कार्यों की समीक्षा एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कोरोना महामारी के दौरान लगातार कार्य कर रहे कोरोना वारियर, प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्‍यों को शाल भेंट कर स्‍मृति चिन्‍ह से सम्‍माननित किया गया व महिला मंगल दलों को उपहार भेंट किये गये। कार्यक्रम में प्रधान गूम ढांगू कुलदीप सिंह, प्रधान कर्थी श्रीमती सरला देवी, प्रधान गढकोट श्रीमती गणेशी देवी , प्रधान कोठार श्रीमती आशा रावत , प्रधान जल्‍ली श्रीमती सरिता देवी , प्रधान परसूली श्रीमती सुनीता देवी, प्रधान नैल विकास , प्रधान घण्‍डालू राजेन्‍द्र सिंह , क्षे०पं०स० श्रीमती ममता बिंजोला, क्षे०पं०स० श्रीमती बबीता देवी,कनिष्‍ठ प्रमुख रविन्‍द्र रावत , क्षे०पं०स० भारत सिंह, मस्‍तान सिंह,महिताब सिंह, गुणपाल सिंह,हुक्‍कम उनियाल, प्रधान संगठन अध्‍यक्ष अर्जुन सिंह,राजेन्‍द्र रावत,बाल कृष्‍ण बिंजोला,हरीश चन्‍द्र बिंजोला, बिरेन्‍द्र सिंह फौजी भाई, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव जुयाल, सा0कार्यकर्ता राजेन्‍द्र सिलस्वाल,संजय भट्ट,रूप चन्‍द जखमोला, प्रधान हथनूड ढांगू श्रीमती रोशनी देवी, समस्‍त महिला मंगल दल,विकास खण्‍ड के कर्मचारी गण एवं युवक मंगल दल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here