पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा तीसरी बार पंचायतीराज सशक्तिकरण पुरुस्कार से सम्मानित!पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया पुरस्कृत!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद की द्वारीखाल ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख और उत्तराखण्ड क्षेत्र पंचायत प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है ,उनके ब्लॉक प्रमुख रहते हुए तीसरी बार भारत सरकार द्वारा उनके ब्लॉक को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायतीराज सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाज़ा गया है,आज चौबीस अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे के समक्ष उनके कैम्प कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके ब्लॉक को यह पुरस्कार दिया गया,इससे पहले महेंद्र राणा को कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख रहते हुए दो बार यह पुरस्कार मिल चुका है,पंचायतीराज सशक्तिकरण पुरस्कार में विकास खण्ड को पच्चीस लाख की इनामी धनराशि प्रदान की जाती है,महेंद्र राणा की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण द्वारीखाल ब्लॉक,जनपद पौड़ी और प्रदेश में खुशी का माहौल है,महेंद्र राणा ने अपनी इस उपलब्धि को सम्पूर्ण विकासखण्ड वासियो की उपलब्धि बताया,उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूँ,जो तन,मन से मेरे साथ जुड़े रहे,इस अवसर पर पौड़ी विधायक मुकेश कोहली,मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, एडीएम पौडी एस के बर्नवाल,जिला पंचायत राज अधिकारी एम एम खान, उपजिला -धिकारी श्याम सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।