ब्रेकिंग न्यूज
श्रीनगर में ख़ुद को राइफल से गोली मारकर मौत!
भगवान सिंह ,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
श्रीनगर में एक व्यक्ति द्वारा राइफल से ख़ुद को गोली मार दी गयी है,मक्कूमठ रूद्रप्रयाग के मूल निवास हरीश चंद मैठाणी हाल निवासी शक्ति विहार ने अपनी लाइसेंस बंदूक से ख़ुद को मार दी ,बाद में अस्पताल ले जाते हुये उसकी मौत हो गयी, अभी तक ये स्पष्ठ नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या गलती सी गोली चलने की घटना।