राज्य निर्माण के बीस साल बाद भी सड़क सुविधा से महरूम श्रीनगर विधानसभा का मंगलाकोटी गाँव..
भाष्कर द्विवेदी जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड राज्य की आर्थिक राजधानी के नाम से विख्यात श्रीनगर विधानसभा की श्रीनगर तहसील और उत्तराखण्ड सरकार में नंबर दो पर काबिज उच्च शिक्षा और सहकारिता मन्त्री धन सिंह रावत की श्रीनगर विधानसभा के गाँव मंगलाकोटी विकास खण्ड खिर्सू,जनपद पौड़ी गढ़वाल में राज्य निर्माण के बीस सालों बाद भी सड़क सुविधा उपलब्ध ना होना उत्तराखण्ड राज्य की सरकारों की नीतियों और अव्यवस्थाओं का जीता जागता उदाहरण है,आजादी के चौहत्तर साल बाद भी सड़क सुविधा सुविधा से वंचित गाँव मंगलाकोटी की राज्य बनने के दो दशक बाद भी उत्तराखण्ड राज्य में राज करने वाली किसी भी सरकार ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया,गाँव में सड़क न होने से सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं और अन्य ऐसे ही बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने में होती है,उन्हें डोली के सहारे अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है, बेरोजगारी के कारण गाँव के अधिकतर युवा काम की तलाश में बाहर रहते हैं, सड़क सुविधा और लोगों की कमी के कारण भी गाँव में रह गये बुज़ुर्गों को भी कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है! दिक्कतें आतीं हैं।इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए आज उत्तराखंड क्रांति दल के जिला युवा अध्यक्ष आलोक नवानी,दुर्गेश कुमार,राकेश घिल्डियाल,संदीप बहुगुणा,अनुज जोशी और समस्त उत्तराखंड क्रांति दल संगठन के युवाओं ने ग्राम मंगलाकोटी के लोगों के साथ अपनी आवाज बुलंद की और लोक निर्माण विभाग को सड़क की माँग पूरी करने हेतु ज्ञापन भी बनाया,इस मुहिम में गाँव के सभी बुद्धिजीवियों और बड़े बुजुर्गो, युवाओं और बच्चों के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया जिनमें मदन नेगी,रमेश कंडियाल,सुधीर कंडियाल,राकेश नयाल,जसबीर सिंह बिष्ट,लक्ष्मी देवी,सुमा देवी,पार्वती देवी, जसोदा देवी,मिंटू और अन्य लोग भी शामिल थे।